Sachin Tendulkar gives Yuvraj Singh Blindfold Challenge with a Twist. India legend Sachin Tendulkar on Saturday completed the KeepItUp challenge given by his ex-teammate Yuvraj Singh in an incredible manner and also challenged him back. Tendulkar not only responded to the challenge but actually threw it back to Yuvraj by doing the same blindfolded.
युवराज सिंह ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ -साथ रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को एक चैलेंज दिया था।दरअसल, इस चैलेंज में युवराज सिंह क्रिकेट बैट के साइड वाले हिस्से से गेंद टिप करवा रहे थे। ऐसे में तेंदुलकर ने युवराज सिंह के इस चैलेंज को न सिर्फ स्वीकारा बल्कि उसे और कठिन बनाकर वापस युवी को चैलेंज दे डाला है।सचिन ने इस चैलेंज को अपने इंस्टग्राम के पेज पर भी शेयर किया है
#SachinTendulkarChallenge #SachinTendulkar #YuvrajSingh